Thursday , May 22 2025
गाजीपुर के नरवर गांव में विद्युत करंट हादसे में 4 युवकों की मौत

गाजीपुर में कशीदास पूजन की तैयारी के दौरान करंट से 4 युवकों की दर्दनाक मौत

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक बेहद मर्मांतक हादसा सामने आया है। गाजीपुर विद्युत करंट हादसा के तहत मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में कशीदास पूजन की तैयारी के दौरान करंट लगने से चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में शोक और आक्रोश का कारण बन गई है।

घटना के अनुसार, कशीदास पूजन समारोह के लिए बांस को स्थापित किया जा रहा था, तभी वह पास से गुज़र रहे हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गया। इस दौरान पास खड़े युवक बुरी तरह करंट की चपेट में आ गए।

मृतक युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • छोटेलाल यादव, उम्र 35 वर्ष
  • रविंद्र यादव उर्फ कल्लू, उम्र 29 वर्ष
  • गोरख यादव, उम्र 23 वर्ष
  • अमन यादव, उम्र 19 वर्ष
    सभी मृतक नरवर गांव के ही निवासी थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। क्षेत्र में लंबे समय से हाईटेंशन तारों की सुरक्षा को लेकर शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

विपत्तिपूर्ण इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और प्रशासन से मुआवज़े व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि यदि बिजली व्यवस्था की निगरानी समय रहते होती, तो ये ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती थीं।

इस बीच प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, क्षेत्रीय नेताओं और सामाजिक संगठनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com