Thursday , May 22 2025
Representative image (Credit SonyTV)

नहीं रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्यारे सदस्य दास दादा, टीम ने कहा- आपकी कमी शब्दों से परे

कॉमेडी की दुनिया से एक बेहद भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। Kapil Sharma news से जुड़े प्रशंसकों के लिए यह सूचना बेहद दुःखद है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में सालों तक बतौर एसोसिएट फोटोग्राफर काम करने वाले दास दादा यानी कृष्ण दास का निधन हो गया है। उन्होंने न सिर्फ कैमरे के पीछे से बल्कि शो के दौरान कई बार ऑनस्क्रीन भी उपस्थिति दर्ज कराई थी। अपनी सादगी, मुस्कान और मस्ती भरे स्वभाव से वे टीम के बेहद प्रिय सदस्य बन गए थे।

कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की और एक भावुक वीडियो के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीडियो में टीम ने लिखा, “आज दिल बहुत भारी है… हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे। जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया।”

दास दादा लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। इसके बावजूद वह लगातार टीम के साथ जुड़े रहे और प्रोफेशनल कमिटमेंट को निभाते रहे। ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनका योगदान सिर्फ तकनीकी नहीं था, बल्कि वे टीम के एक भावनात्मक स्तंभ के रूप में हमेशा याद रखे जाएंगे।

टीम ने आगे लिखा, “सिर्फ एक एसोसिएट फोटोग्राफर से ज्यादा, दास दादा हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, दयालु और मददगार परिवार के सदस्य थे। उनकी मौजूदगी हमारे हर फ्रेम में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी। उनकी यादें हमारे साथ हमेशा जिंदा रहेंगी।”

दास दादा को इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार साल 2018 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, जो उनके काम और समर्पण का प्रमाण है। उनके जाने से न सिर्फ कपिल शर्मा की टीम, बल्कि लाखों फैंस भी बेहद दुखी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com