Thursday , May 22 2025
मऊ में DM की बैठक में सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश

बाढ़ से पहले अलर्ट मोड पर प्रशासन, DM की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक

मऊ ज़िले में बाढ़ की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। आगामी मानसून से पूर्व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बाढ़ प्रबंधन कार्य योजना 2025-26 के तहत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से बाढ़ से निपटने की मौजूदा तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट ली। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने जानकारी दी कि जिले में बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है और सभी कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगा दी गई है। संवेदनशील स्थलों का चिन्हांकन कर वहां आवश्यक कार्य भी कराए जा रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी बाढ़ चौकियों पर डॉक्टर, एएनएम और फार्मासिस्ट की नियुक्ति कर दी है। साथ ही आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी सीएचसी और जिला अस्पताल में आपातकाल के लिए बेड आरक्षित कर लिए गए हैं। पुलिस विभाग की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, उनकी सूची मोबाइल नंबर सहित तत्काल तैयार कर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही नाविकों के नाम और नंबर भी सुनिश्चित किए जाएं। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया कि बाढ़ संभावित गांवों के संपर्क मार्गों की मरम्मत तत्काल करवाई जाए, अन्यथा लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी बाढ़ राहत सामग्रियों, जैसे लाइफ जैकेट आदि की क्रॉस चेकिंग कर खराब उपकरणों को मरम्मत या परिवर्तन कराने के निर्देश भी दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं के लिए चारा और भूसे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, तालाबों और अन्य जल स्रोतों की पहचान कर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि डूबने की घटनाओं से बचा जा सके।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com