Friday , May 23 2025
सत्यपाल मलिक स्वास्थ्य अपडेट: किडनी डायलिसिस के बीच अस्पताल से साझा की गई तस्वीर

गंभीर हालत में सत्यपाल मलिक, चल रहा किडनी डायलिसिस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक स्वास्थ्य अपडेट को लेकर चिंता बढ़ गई है। दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती मलिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 11 मई से अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक को संक्रमण की शिकायत के बाद भर्ती किया गया था, लेकिन अब उनकी हालत नाज़ुक हो गई है। बीते तीन दिनों से उनका किडनी डायलिसिस किया जा रहा है।

स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी खुद सत्यपाल मलिक ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर दी है। अस्पताल के बिस्तर पर खींची गई एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा—
“मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं। अभी मेरी हालत बहुत खराब है, मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं।”

सत्यपाल मलिक, जो जम्मू-कश्मीर के अलावा गोवा और मेघालय जैसे राज्यों में भी राज्यपाल रह चुके हैं, हाल के वर्षों में केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर मुखर रहे हैं। अपने बेबाक बयानों और स्पष्टवादी रवैये के लिए चर्चित मलिक की खराब तबीयत को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चिंता जताई जा रही है।

उनकी हालत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें विशेष निगरानी में रखा है। डायलिसिस की प्रक्रिया लगातार की जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए है।

मलिक का यह बयान उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के लिए एक इमोशनल संदेश के रूप में देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर हजारों लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com