लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब में आगामी 25 मई को अवधी साहित्य का एक ऐतिहासिक संगम होने जा रहा है। अवधी साहित्य समागम और लोकार्पण समारोह का आयोजन सैप प्रकाशन एवं साहित्यकार समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक और आयोजन समिति के अध्यक्ष, बाराबंकी निवासी प्रख्यात साहित्यकार डॉ. विनय दास ने जानकारी दी कि यह आयोजन खास तौर पर अवधी गद्य के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “हम अवधी गद्य के अकाल को कम करना चाहते हैं। साथ ही, भाषा के पाठकों की घटती संख्या को भी फिर से बढ़ावा देना हमारा लक्ष्य है।”
👉 Read it also : गंभीर हालत में सत्यपाल मलिक, चल रहा किडनी डायलिसिस
समारोह में चार महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा –
- दीपक सिंह का लघु उपन्यास ‘कजरी तथा अन्य अवधी कहानियां’
- विनय दास का अवधी उपन्यास ‘संत न मोल बिकाय’,
- डॉ. ज्ञानवती दीक्षित की ‘दीदी की पाती’,
- कवि ओपी वर्मा ‘ओम’ का काव्य संग्रह ‘चेतना के स्वर’
डॉ. दास ने बताया कि “अवधी के अनेक लेखक आज सोशल मीडिया के ज़रिए लोक साहित्य और संस्कृति के संरक्षण-संवर्द्धन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इनकी पहचान बन रही है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात विद्वान प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित करेंगे। साथ ही मंच पर पद्मश्री विद्या बिन्दु सिंह, डॉ. उमा शंकर शुक्ल ‘शितिकंठ’, डॉ. रामबहादुर मिश्र, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, नेपाल के विजय वर्मा व कृपाराम वाडिया जैसी विशिष्ट हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी।
इस अवसर पर अवधी भाषा को समर्पित 26 विशिष्ट रचनाकारों को अंगवस्त्र, प्रतीक-चिन्ह और अवधी साहित्य की पांच पुस्तकों के सेट के साथ सम्मानित किया जाएगा।
📦 ये होंगे सम्मानित:
डॉ. उमाशंकर शुक्ल ‘शितिकंठ’, डॉ. ज्ञानवती दीक्षित, आद्या प्रसाद सिंह ‘प्रदीप’, डॉ. कैलाश देवी सिंह, सूर्य प्रसाद शर्मा ‘निशिहर’, डॉ. रमेश मंगल बाजपेयी, डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. सुशील कुमार राय, डॉ. अनामिका श्रीवास्तव, अनीस देहाती, डॉ. अशोक ‘अज्ञानी’, डॉ. अर्जुन पाण्डेय, डॉ. रश्मिशील, प्रदीप तिवारी ‘धवल’, रमाकान्त तिवारी ‘रामिल’, अरुण कुमार तिवारी, अजय साहू, नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, प्रदीप कुमार शुक्ल, डॉ. गुणशेखर शर्मा, भूपेन्द्र दीक्षित, शेषमणि शुक्ल, नूतन वशिष्ठ, सुधा द्विवेदी, विजय वर्मा ‘नेपाल’, एवं विनोद मिश्र।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal