बहराइच। कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का सफल खुलासा कर चोरी का खुलासा बहराइच क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता पाई है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के गहने, ₹1,01,850 नगद, तमंचा, कारतूस, चाकू और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
यह कार्रवाई कोतवाली देहात, स्वॉट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से तीन के खिलाफ पहले से दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये चोर बहराइच के शेखदहीर व जगतापुर गांव में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल थे, जिनमें लाखों के गहने और नकदी चुरा ली गई थी।
एसपी राम नयन सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर पहुप सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने इन घटनाओं की गंभीरता से विवेचना की। मुखबिर की सूचना, तकनीकी सर्विलांस व गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने 23 मई को त्रिमुहानी घाट के पास से इन पांचों अभियुक्तों को दबोच लिया।
👉 Read it also :आंधी में पेड़ गिरा, किशोर की मौत, बहन घायल
गिरफ्तार अभियुक्तों में आशिक अली, तालिब उर्फ बाबू, विजय घोसी उर्फ मुस्ताक, शहबान और रंजीत सोनी शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे बंद मकानों की रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे और गहनों को स्थानीय सुनार को बेच देते थे। बरामद सामान की कोई वैध रसीद नहीं होने पर सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।
इस कार्रवाई से साफ है कि बहराइच पुलिस अब गंभीर आपराधिक घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है और अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की भूमिका की हर तरफ सराहना हो रही है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link