कुशीनगर जिले में बुधवार सुबह तेज आंधी-पानी के दौरान एक दर्दनाक हादसे में आंधी में पेड़ गिरने से मौत की घटना सामने आई। कसया तहसील के डुमरी – चुरामनछपरा गांव में एक आम का पेड़ गिरने से 16 वर्षीय किशोर कृष्णा कनौजिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी 10 वर्षीय बहन ममता गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाई-बहन सुबह घर के पास आम के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी तेज आंधी में वह पेड़ टूटकर उन पर गिर पड़ा। हादसा इतना गंभीर था कि कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ममता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
👉 Read it also : पहले हालचाल पूछा फिर मारी गोली: बलिया में व्यापारी नेता पर जानलेवा हमला
घटना की सूचना मिलते ही कसया के उप जिलाधिकारी आशुतोष मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने मौके पर मौजूद तहसील कर्मियों को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत राशि व अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
गांव में इस दुखद हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे प्राकृतिक हादसों के दौरान ग्रामीणों को पहले से अलर्ट किया जाए ताकि इस तरह की अनहोनी रोकी जा सके। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मौसम पूर्वानुमान पर आधारित अलर्ट सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link