रायबरेली ज़िले की सलोन कोतवाली पुलिस ने गोकशी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस रायबरेली गोकशी मुठभेड़ में एक अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से गौवंश के अवशेष, हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की है।
घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है जब पुलिस को सूचना मिली कि सलोन थाना क्षेत्र में ब्लॉक के पीछे तालाब के पास कुछ संदिग्ध लोग गोवंश की हत्या की तैयारी में हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों को गोली लगी और वे पकड़े गए।
👉 Read it also :आंधी में पेड़ गिरा, किशोर की मौत, बहन घायल
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिलशाद पुत्र सफीक निवासी अत्ता नगर, सलोन और मोहम्मद शहबान पुत्र मोहम्मद निजाम निवासी कस्बा महराजगंज के रूप में हुई है। दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी सलोन ले जाया गया, जहां से उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं तीसरा आरोपी रमजान पुत्र हमीम खान मौके से फरार हो गया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक गोवंश का अवशेष, दो तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से गोकशी और गोवंश की तस्करी में लिप्त था। सलोन पुलिस अब फरार आरोपी रमजान की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर जिले में एक बड़े गोकशी गिरोह को बेनकाब किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal