Wednesday , June 11 2025
गंगा डूबने हादसा: रायबरेली डलमऊ घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान हुई त्रासदी

रायबरेली: गंगा में डूबे चार लोग, तीन की मौत

रायबरेली जनपद के डलमऊ गंगा घाट पर रविवार को गंगा डूबने हादसा हुआ, जिसमें अमेठी के चार लोग नदी में डूब गए। अस्थि विसर्जन के लिए आए इन लोगों में से तीन की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, मृतक अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र से संबंधित थे और परिवार के साथ अस्थि विसर्जन के लिए डलमऊ गंगा घाट पहुंचे थे। स्नान करते समय वे गहरे पानी में चले गए, और तैरना न आने के कारण हादसा हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चारों को नदी से बाहर निकाला गया, जिसमें तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गंगा डूबने हादसा: रायबरेली डलमऊ घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान हुई त्रासदी

हादसे की खबर मिलते ही डलमऊ कोतवाली और पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हालांकि, जिला प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक रूप से मृतकों की पुष्टि नहीं की है। डलमऊ गंगा घाट पर पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं है और गहरे पानी में जाने से ऐसे हादसे लगातार होते हैं।

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को बेहतर उपचार दिलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन डलमऊ गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करे, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com