Thursday , June 12 2025
बाराबंकी में छात्रा युवक के साथ फरार, 5 लाख रुपये भी ले गई

13 साल की छात्रा 5 लाख लेकर युवक संग फरार, बाराबंकी में हड़कंप

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 13 वर्षीय छात्रा युवक के साथ फरार हो गई है। परिजनों के अनुसार, छात्रा स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान यह खुलासा हुआ कि वह घर से 5 लाख रुपये की नकदी भी लेकर गई है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

घटना कोतवाली नगर क्षेत्र की बताई जा रही है। लापता किशोरी की उम्र 13 साल है और वह कक्षा 7 की छात्रा है। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है कि वह एक मुस्लिम युवक के साथ फरार हुई है, जिसकी पहचान मोहल्ले के ही एक युवक के तौर पर की जा रही है। युवक और किशोरी के बीच पिछले कुछ समय से जान-पहचान की बात भी सामने आ रही है।

परिजनों ने यह भी बताया कि छात्रा के कमरे से 5 लाख रुपये गायब हैं, जो घर में रखे गए थे। आशंका है कि किशोरी यह रकम अपने साथ लेकर गई है। परिजनों ने युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की है। एसपी बाराबंकी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोरी की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है।

इस घटना से क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव का माहौल भी पैदा हो गया है। हालांकि प्रशासन ने हालात को नियंत्रित रखने के लिए मोहल्ले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो मामला और गंभीर हो सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com