बहराइच। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत समर वेकेशन के दौरान छात्रों को शिक्षा से इतर कौशल, स्वास्थ्य और सामाजिक मूल्यों से जोड़ने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन शिविर में छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। यह शिविर प्रदेश के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
जनपद बहराइच के विकासखंड बलहा स्थित राजकीय हाईस्कूल राजापुर कला में इस शिविर का सफल आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुक्तेश्वर कुमार पोद्दार की देखरेख में आयोजित इस कैंप में छात्र-छात्राएं हर दिन रचनात्मक और खेल गतिविधियों में भाग लेकर अपनी छिपी प्रतिभा को उजागर कर रहे हैं।
कैंप की शुरुआत प्रतिदिन मां सरस्वती की वंदना से होती है, जिसके बाद योग व व्यायाम कराया जाता है। अब तक कैंप में लेखन प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, खो-खो, फुटबॉल, रस्साकशी, रस्सीकूद, रंगोली और मिट्टी कला जैसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता उभरी है।
👉 Read it also :आंधी में पेड़ गिरा, किशोर की मौत, बहन घायल
इस शिविर में विद्यार्थियों को केवल खेल या रचनात्मक गतिविधियों तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि सी.पी.आर. (CPR), बेसिक लाइफ सपोर्ट, आकस्मिक उपचार, कैरियर गाइडेंस और कंप्यूटर शिक्षा जैसी उपयोगी जानकारियों से भी लैस किया जा रहा है। इस प्रयास से बच्चों के व्यक्तित्व विकास को नई दिशा मिल रही है।
विद्यालय के सहायक अध्यापक वीरेंद्र वर्मा इन गतिविधियों के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। छात्र-छात्राएं जैसे सलामुद्दीन, सुधीर कुमार, दिलीप कुमार, खुशीराम, काजल, रितु मिश्रा, शहनाज, इंदू, करिश्मा और शिवानी जैसी प्रतिभाएं इस शिविर को सफल बनाने में योगदान दे रही हैं।
हर दिन कैंप में भाग लेने वाले छात्रों को सूक्ष्म जलपान के रूप में बिस्कुट, नमकीन व फल दिए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों में ऊर्जा और भागीदारी का उत्साह बना हुआ है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link