Wednesday , June 11 2025
बार काउंसिल सदस्य स्वागत के मौके पर अधिवक्ताओं ने अजय शुक्ला का लड्डुओं से तौलकर भव्य स्वागत किया।

अजय शुक्ला के स्वागत में निघासन चौराहे पर उमड़ा जनसैलाब

निघासन (खीरी)।
मंगलवार को बार काउंसिल सदस्य स्वागत के विशेष मौके पर निघासन चौराहे का नज़ारा देखने लायक था। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नव निर्वाचित सदस्य अजय कुमार शुक्ला का उनके प्रथम आगमन पर वकील समुदाय और आम जनों ने भव्य स्वागत किया। अधिवक्ता संघ के तमाम वकीलों ने ढोल-नगाड़ों के साथ चौराहे पर उनका स्वागत किया और उन्हें माल्यार्पण किया गया। वहीं लड्डुओं से तौलकर उनका सम्मान कर पूरे माहौल को उत्सवमयी बना दिया गया।

अजय शुक्ला के चौराहे से तहसील पहुंचने तक वकीलों का कारवां उनके साथ रहा। तहसील पहुंचकर उन्होंने अधिवक्ता संघ की सीट पर उपस्थित वकीलों से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ता पुष्पेन्द्र कुमार सिंह ने उन्हें लड्डुओं से तौलकर विशेष सम्मान प्रदान किया। यह दृश्य निघासन में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

तत्पश्चात अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम में वकीलों ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंबरीश श्रीवास्तव, मंत्री टीएल यादव, उपाध्यक्ष श्यामबाबू, संयुक्त मंत्री नवदीप सिंह, डीके सिंह, वीपी रुहेला, वीरेन्द्र भदौरिया समेत अनेक गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

अपने स्वागत से अभिभूत अजय शुक्ला ने मंच से संबोधन में सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल उनका, बल्कि पूरे अधिवक्ता समाज की एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने अधिवक्ता समुदाय के हित में प्रतिबद्धता जताई।

📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com