नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को बुलाई गई कैबिनेट बैठक से Bihar CM Oath से जुड़ी सियासी हलचल तेज हो गई है। बिहार में नए सत्ता समीकरण को लेकर हलचल बढ़ गई है। चुनाव परिणाम आने के बाद अब सरकार गठन की तैयारियां तेज हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं।
हालांकि बैठक से पहले ही अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में मौजूदा मंत्रिमंडल भंग करने पर मुहर लग सकती है। इसके बाद Bihar CM Oath प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और नीतीश कुमार इस्तीफा सौंपकर नई सरकार का दावा पेश कर सकते हैं।
Read it also :नीतीश सरकार पर बड़ा फैसला आज, सुबह की बैठक में सस्पेंस
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि बैठक का एजेंडा बेहद अहम है। सरकार गठन की प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद सीधा राज्यपाल से मुलाकात की जाएगी। वहां इस्तीफा सौंपने के बाद नई राजनीतिक स्थिति स्पष्ट होगी और सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया जाएगा।
इधर, चुनाव परिणाम आने के साथ ही सभी दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक गलियारों में पूरे दिन सियासी सरगर्मी दिखी। नई सरकार किस स्वरूप में बनेगी और किसे शामिल किया जाएगा, इस पर चर्चाओं का दौर जारी है। लेकिन अंतिम फैसला कैबिनेट मीटिंग और राज्यपाल से मुलाकात के बाद ही सामने आएगा।
नीतीश कुमार की ओर से एक बार फिर बड़े फैसले की संभावना जताई जा रही है। इससे बिहार की राजनीति पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही सत्ता समीकरण में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। राजनीतिक पर्यवेक्षक इस कदम को नए अध्याय की शुरुआत मान रहे हैं।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमसे जुड़ें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal