
जयपुर ।अब राजस्थान के एक एमएलए के बेटे ने बीएमडब्ल्यू कार से छह लोगों को कुचल दिया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। एमएलए नंद किशोर के बेटे ने दो पुलिसकर्मी को भी कुचलने का प्रयास किया।उपपुलिस अधीक्षक मोहम्मद इरशाद ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब सवा बजे शहर के जनपथ मार्ग पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पहले तो एक ऑटो को टक्कर मारी और बाद में सड़क के किनारे खड़ी पुलिस की चेतक को भी अपने चपेट में ले लिया। हादसे में आटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं पुलिस वाहन के पास खड़े दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतकों में से एक की पहचान जेठालाल के रूप में की है तथा एएसआई रज्जू सिंह एवं सिपाही सीताराम घायल हो गये, जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में मृत अन्य दो के बारे में पड़ताल की जा रही है। कार चालक युवक सीकर से निर्दलीय विधायक नंद किशोर महरिया का बेटा है। हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिसस ने मामला दर्ज कर विधायक पुत्र सिद्धार्थ सहित एक अन्य को हिरासत में ले लिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal