लखनऊ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि जो पार्टी हमारे समाज को स्थान देगी हम उसी के साथ जायेंगे। अभी तक हम बिना रणनीति के चल रहे थे लेकिन अब पूरी तैयारी के साथ है। शुक्रवार को यूपी प्रेसक्लब में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी, कार्यसमिति बैठक सांसद कुंवर हरिवंश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज विजय पथ लक्ष्य 2017 मिशन यूपी व अन्य राज्यों में निर्णायक भूमिका में रहेगा। उन्होंने अब तलवार को जमाना नहीं रहा सभी से निवेदन करता हूं कि जो लोग मुझे तलवार भेंट करते है उसकी जगह वह पेन भेंट किया करें। जो सर्व समाज की रक्षा करें वहीं क्षत्रिय है। हरिवंश सिंह ने कहा आज की बैठक अहम रही जिसमें 15 प्रस्तावों व नयी कार्यकारिणी के निर्वाचन पर सहमति भी बनी। प्रमुख प्रस्तावों में सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही आरक्षण देने, आरक्षण पर राजनीति नहीं, अन्य प्रान्तों में संगठन के आगामी कार्यक्रमों, सामूहिक दहेज रहित शादियों पर जोर, सम्पूर्ण भारत में संस्कार शिविरों का आयोजन, देश के हालात खासकर यूपी में घटित घटनाओं पर प्रतिनिधियों ने चिन्ता जाहिर किया गया। उन्होंने कहा समाज के राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र, क्षत्रिय समाज के मान व सम्मान की लड़ाई हम सड़क से संसद तक लड़ेंगे। पूर्व सांसद राम सिंह ने कहा कि कुंवर हरिवंश सिंह क्षत्रिय समाज के निर्विवाद नेता हैं। समाज की बात को उन्होंने संसद में उठाया। कई मुख्यमंत्रियों व मंत्रियों, सरकारों को भी पत्र लिखे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा का 2013 में घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम कामयाब रहा। अगले सत्र में उनका पुनरू निर्विरोध चुना जाना तय है। 13 प्रतिशत क्षत्रिय मतों की उपेक्षा कर कोई दल सत्ता में नहीं आ सकता। वरिष्ठ महामंत्री कार्यक्रम संयोजक राघवेन्द्र सिंह राजू ने कहा कि क्षत्रिय भूमि बेचो नहीं, बचा कर रखो, जल संरक्षण करके रखो यह भी अभियान हमारा चलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से दिया आश्वासन को पूरा करने को कहा साथ ही 5 एकड़ सरकारी दर पर भूमि संगठन को अभी तक नहीं मिली, न ही महाराणा प्रताप की मूर्ति पर छतरी व सौन्दर्यीकरण हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को क्षत्रिय भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि सितम्बर में उत्तर प्रदेश में हमारी जनजागृति यात्रा अहम होगी। मतदाता सूची की गड़बडियों को ठीक करने, मत विभाजन रोकने, वोट व बेटी किसी को नहीं देने, खुद को आपसी मनभेद मिटाकर एक मंच पर सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के संघर्ष में एक साथ खड़ा रहने को हम तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को चारबाग स्थित रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय साधारण सभा का आम सभा खुला अधिवेशन होगा, जिसमें 28 प्रान्तों व केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भी मौजूद होंगे। इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह, डॉ. एसएन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, यूएस राणा, निहाल ओमप्रकाश सिंह, राजवीर सिंह, सुनील सिंह, मजबूत सिंह, दीनानाथ सिंह, हृदय नाथ, सुखवीर सिंह, भुवनेश्वर सिंह, दिनेश परदेशी, शिवकरण सिंह, पुष्पा चैहान, प्रयाग सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।