लखनऊ।बिजली-पानी की समस्या से परेशान लखनऊ के आलमबाग के कई मोहल्लों की दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने शनिवार को बिजली उप केंद्र व जलकल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जलकल के अधिशासी अभियंता महेश चंद आजाद का घेराव कर तत्काल पानी उपलब्ध कराने की मांग की। अधिशासी अभियंता ने जल्द समस्या के समाधान का भरोसा दिया है। आलमबाग के ओमनगर की पार्षद उषा किरण की अगुवाई में जयप्रकाश नगर, ओमनगर, कुरियाना, पुराना सरदारी खेड़ा, न्यू सरदारी खेड़ा, मधुबननगर और सुजानपुरा की महिलाओं ने जलकल के अधिशासी अभियन्ता महेश चंद का घेराव कर जलापूर्ति के स्थायी समाधान की मांग की। उन्होंने यह भी शिकायत की कि कई मोहल्लो में गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। शिकायत करने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।उधर, चन्दरनगर उपकेन्द्र आलमबाग में बिजली की आवाजाही की वजह से परेशान आलमबाग के कई मोहल्लों की महिलाओं की एसडीओ अंकित द्विवेदी से नोकझोंक हो गई। महिलाएं बिजली सप्लाई दुरुस्त को लेकर अड़ गईं। फिलहाल एसडीओ ने समस्या के जल्द समाधान का भरोसा दिया है।