श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच आज भीषण मुठभेड़ हुई, जो अब भी जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 55वीं राष्ट्रीय राइफल (आरआर), 183 केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) तथा राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से जिले के नेवा में आज दस बजकर 30 मिनट पर तलाशी अभियान शुरू किया।उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बल के जवान गांव में एक खास इलाके की ओर बढ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई।