यदि आपको रोमांच पंसद है, और आप निडर है, तो आपके इंतजार में है दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंगों में से एक पर बनी ‘‘स्काईस्लाइड‘‘। ये वो जगह है, जहां आप अपने आपको हवा में उडता महसूस करेगें। इसपर आप यह धरती से 1000 फुट की ऊंचाई पर कांच की 45 फुट लंबे स्काईस्लाइड पर फिसलने का मजा लें सकते हैं। यह स्काईस्लाड अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बने यूएस बैंक टॉवर पर 1000 फुट की ऊंचाई पर बना है। इसका निमार्ण यूएस बैंक टॉवर की बिल्डिंग के 69वें से 70वें मंजिल पर 3.5 सेटीमीटर मोटे ट्रांसपेरेंट सीसे से किया गया है। इस स्काइस्लाइड से आपको पूरा शहर दिखाई देगा। साथ ही इस राइड की कीमत मात्र 8 डॉलर रखी गई है। इसपर राइड लेने के समय आपको मिलेगा प्लास्टिक का बैग, जो आपकी सहायता करेगा।