हैदराबाद। एनआईए ने आतंकी संगठन आईएस के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। एक बार फिर एनआईए की टीम ने हैदराबाद में तीन जगह छापेमारी की है।न्यूज चैनल्स की रिपोर्ट्स के अनुसार यह छापे संदिग्ध इब्राहिम से पूछताछ में हुए खुलासों के बाद मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार इन छापों में एनआईए ने बड़ी मात्रा में गोला.बारूद बरामद किया है और कहा जा रहा है कि ईद के पहले एक बड़े हमले की तैयारी की जा रही थी।मालूम हो कि पिछले हफ्ते एनआईए ने हैदराबाद में 10 जगहों पर ताबड़तोड़ छापामारी की और हथियार व गोला.बारूद बरामद किए थे। इस दौरान टीम ने ऐसे कम से कम पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जो शहर में कथित तौर पर आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहे थे।हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर रही थी जिसमें एक संदिग्ध इब्राहिम ने कई अहम खुलासे किए थे और इन्ही के आधार पर एक बार फिर से छापेमारी की गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal