सिद्धार्थनगर । बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उत्तर प्रदेश का कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है। कांग्रेस पार्टी को अब नेता नहीं प्रशांत किशोर यानि ‘पीके’ चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने नाराज होकर इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस में जो भी बयान आ रहा है पीके द्वारा ही आ रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस अब एनजीओ के सहारे है। वह ठेके पर चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अन्र्तकलह है। पार्टी के सारे नेताओं को हासिए पर रख दिया गया है। प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में सक्रिय राजनीति में आने के चर्चा होने पर उनका कहना कि जब 10 साल में राहुल गांधी पार्टी में कुछ नहीं कर पाये तो प्रियंका गांधी क्या कर लेंगी। राहुल गांधी की तरह वो भी हैं। प्रियंका-राहुल में कोई ज्यादा फर्क नहीं है।