लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मेरठ जनपद में छापा मारते हुये अवैध असलहा बनाने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। टीम को उनके पास से सैकड़ों निर्मित व अर्धनिर्मित असलहें बरामद हुये है। सोमवार को एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि एसटीएफ टीम को बीते दिनों अंतर्राज्यीय अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह की जानकारी मिली थी। इसके बाद से टीम उनके पीछे थी। जब अचानक से मुखबिर से उनकी लोकेशन मेरठ में मिल गयी। टीम ने स्थानीय पुलिस के माध्यम से छापा मारकर तीन शातिर बदमाशों मध्य प्रदेश निवासी गुलाब, मेरठ निवासी शहजाद और मेरठ निवासी हसमत को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि टीम को बदमाशों के पास से 32 बोर के चैदह तमंचे, दो दर्जन से अधिक मैग्जीन, दो मोबाईल फोन, पांच हजार एक सौ बीस रूपये नगद बरामद किये है। बदमाशों ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश की सीमा क्षेत्रों में अपने धंधे की नींव रखी थी और एक वर्ष से वे पूरी तरह से सक्रिय थे।