श्रीनगर । संदिग्ध आतंकवादियों ने आज उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक पुलिस चौकी पर हमला किया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 55 किलोमीटर दूर सोपोर के वारपोरा में स्थित पुलिस चैकी पर आतंकवादियों ने सात से आठ चक्र गोली चलायी। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में अज्ञात व्यक्तियों ने शहर के सीमेंट ब्रिज के नजदीक नूरबाग इलाके में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों की ओर एक पेट्रोल बम फेंका। उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal