किंगस्टन: वैस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे । वैस्टइंडीज के लिए 46 टैस्ट में 130 विकेट ले चुके टेलर ने अपने फैसले के बारे में बोर्ड को पहले ही सूचित कर दिया था लिहाजा भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में उनका चयन नहीं किया गया । टेलर ने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और आखिरी टैस्ट श्रृंखला इस साल जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली ।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा जब उन्होंने सबीना पार्क में 47 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने 4 बार एक पारी में 5 या अधिक विकेट लिए । वहीं 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal