मुंबई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज फिर बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 27,800 के स्तर को पार कर गया। सुबह करीब दस बजे सेंसेक्स 27825 अंकों पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4 अंकों की गिरावट के साथ 8,517 पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप के शेयरों में जहां गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं स्मॉलकैप के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को भारतीय बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी तेजी रही।बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 181 अंक उछलकर 11 महीने के उच्च स्तर 27,808 अंक पर बंद हुआ। वहीं मंगलवार को एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी 8,500 अंक के ऊपर निकल गया। पिछले सप्ताह अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकडे के बाद कल वहां शेयर बाजार में रिकार्ड तेजी आयी। इससे एशियाई बाजारों में मजबूती आयी। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के निर्णय के प्रभाव से निपटने के लिए केंद्रीय बैंकों से और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद में यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती बढ़त देखने को मिली।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal