Saturday , January 4 2025

जहरीली शराब से 11 की मौत, दर्जनों की हालत गम्भीर

unnamed (8)एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में शुक्रवार की रात जहरीली शराब का सेवन करने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोगों की हालत गम्भीर है। जानकारी के अनुसार अलीगंज के लुहारी दरवाजा मोहल्ला तथा उसके समीप के लौखेड़ा गांव के 18-20 लोगों ने शुक्रवार को इस विषाक्त शराब का सेवन किया था। इसके चलते नेत्रपाल (35), सर्वेश (25), अतीक (31), रामौतार (36) तथा रमेेश शाक्य (36) की मौत हो गयी जबकि कल्लू (45) को सैफई रैफर किया गया है। घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजनों तथा ग्रामीणों ने सुबह अलीगंज डाकबंगला के निकट एटा-फर्रुखाबाद मार्ग पर अतीक व रमेश के शवों को रख कर यातायात अवरुद्ध किया। इन ग्रामीणों का आरोप है कि यह शराब स्थानीय एक माफिया के यहां से खरीदी गई थी। मौके पर मौजूद एएसपी विसर्जन सिंह यादव ने 11 मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि वास्तव में कितने लोग इस शराब को पीने से प्रभावित हुए हैं, इसकी जांच कराई जा रही है। जिलाधिकारी अजय यादव ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक मृतक के आश्रित को दो लाख तथा गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नियमानुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी। जाम लगानेवालों की श्रीपाल शाक्य नामक शराब माफिया की गिरफ्तारी की मांग पर उनका कहना था कि इसके विरूद्ध पिछले दिनों भी कार्रवाई की गयी थी। अब पुनः सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com