Thursday , January 2 2025

वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश और भारत के बीच दूसरा अभ्यास मैच ड्रा

download (3)सेंट किट्स । वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश और भारत के बीच दूसरा तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रा समाप्त हो गया। जर्माइन ब्लैकवुड (51) की अगुवाई में वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने अंतिम दिन छह विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाकर मुकाबले को ड्रा करा लिया। ब्लैकवुड के अलावा विशाल भसह (39), मोंटसिन हॉज (नाबाद 39) और ओपनर जॉन कैम्पबेल (31) ने उपयोगी पारियां खेली।
भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 180 रनों पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी में 364 रन बनाकर 184 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन अंतिम दिन मेजबान बल्लेबाजों ने संयमित खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को ड्रा कराने में सफलता हासिल की। भारत की तरफ से अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 59 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवीन्द्र जडेजा को एक-एक सफलता हासिल हुई। अश्विन और जडेजा ने पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन सफलता हासिल की थी। कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में कुल आठ गेंदबाजों को परखा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला दो दिवसीय अभ्यास मुकाबला भी ड्रा रहा था। भारत को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com