लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मिशन 2017 को लेकर सोमवार सुबह सपा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई यूथ ब्रिगेड बैठक में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक युवक नंगी पिस्टल लेकर बैठक में दाखिल कर गया। सीएम अखिलेश उस समय यूथ ब्रिगेड की महत्वपूर्ण बैठक में आगामी वर्ष होने वाले विधान सभा चुनावों संबंधी रणनीति पर नौजवानों के साथ चर्चा कर रहे थे। इस बैठक में यूथ विंग के जिला और महानगर अध्यक्ष को भी बुलाया गया था। जैसे ही मीडियाकर्मियों ने पिस्टल के साथ युवक की फोटो खींचा शुरू किया, वैसे ही युवक सपा पार्टी के प्रदेश कार्यालय से भाग निकला। इस युवक की पहचान नहीं हो सकी है।