लखनऊ। थाना बन्थरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपने खेत के टीनशेड में फंदा डालकर फांसी लगा ली। मृतक अपने पीछे चार पुत्र व तीन पुत्रियां छोड़ गये है। पुलिस ने संबंधित विधिक कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार थाना बंथरा के गांव कुरौनी में रहने वाले सुनील कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता पित्तर पाल सोमवार की रात्रि घर के पास स्थित खेत में बने टीनशेड की धन्नी में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया हैं। जिससे उनकी मौत हो हो गयी हैं। इस सूचना पर एसआई विपिन कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की है।