हीरानगर और नगरी परोल के बीएमओ ने मामले को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संज्ञान में लाने के बाद राजबाग और कठुआ सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। हीरानगर थाने में भी शिकायत दी गई है।
पुलिस ने धारा तीन के तहत पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला दर्ज कर लिया है। नगरी परोल के बीएमओ डॉ. विजय बाली और बीएमओ हीरानगर डॉ. ओमकार नाथ ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित पुलिस थानों में शिकायत दर्ज करवा दी गई।
नेशनल हाईवे पर सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री ही नहीं, विभिन्न विभागों द्वारा होर्डिंग लगाए गए हैं। हैरानी की बात यह रही कि सिर्फ उन्हीं होर्डिंग को निशाना बनाया गया जिनमें स्वास्थ्य मंत्री की तस्वीर लगी थी। सभी होर्डिंग को एक ही तरीके से नुकसान पहुंचाया गया है।
लोगों में इस बात को लेकर भी रोष है कि मामला सिर्फ एक दो होर्डिंग को निशाना बनाने का नहीं है, बल्कि इस बात का भी है कि हाईवे किनारे इतने सारे होर्डिंग को फाड़ा जाता है और पुलिस को इस बात की जानकारी भी नहीं होती।