Tuesday , January 7 2025

गर्ल्‍स हॉस्टल में आखिर पूरी रात क्या कर रहा था सहायक निदेशक

l_Crime-1469352503कस्बाथाना /क्षेत्र के देवरी कस्बा स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बालिका छात्रावास में शुक्रवार रात घुसा संदिग्ध व्यक्ति सवाईमाधोपुर में नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का सहायक निदेशक सुरेंद्र पूनिया निकला। 

पुलिस ने शनिवार सुबह उसे शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया तथा बाद में उपखण्ड न्यायालय के आदेश पर 5-5 हजार के जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। उधर बालिका छात्रावास में रात में पुरुष अधिकारी के ठहरने के मामले को राज्य सरकार ने गंभीर माना है और सहायक निदेशक पूनिया तथा वार्डन रेखा चौधरी को निलम्बित कर दिया है। दोनों का मुख्यालय जयपुर किया गया है।

कस्बाथाना थाना प्रभारी उमेश मैनारिया ने बताया कि शुक्रवार रात बालिका छात्रावास में संदिग्ध व्यक्ति के घुसने तथा वहां संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना पर देर रात पुलिस छात्रावास पहुंची, लेकिन वार्डन रेखा चौधरी ने पूनिया के वहां होने से इनकार कर दिया। इससे पुलिस रातभर छात्रावास को घेरे रही। सुबह करीब साढ़े छह बजे छात्रावास से बाहर निकलने पर पूनिया को गिरफ्तार किया गया। पूनिया वर्ष 2014-15 के दौरान यहां सहायक निदेशक नियुक्त रहा था।

बस नहीं मिली तो छात्रावास चला गया

थाना प्रभारी मैनारिया ने बताया कि पूनिया का कहना है कि वह शाहाबाद में एक विभागीय कर्मचारी की पत्नी का देहांत होने पर शोक व्यक्त करने आया था। यहां से वापस लौटने के लिए बस नहीं मिलने के कारण वह देवरी बालिका छात्रावास में परिचित वार्डन होने से छात्रावास आ गया तथा वार्डन के आग्रह पर रात्रि विश्राम के लिए रुक गया। रात को पुलिस को छात्रावास में संदिग्ध गतिविधियां होने तथा संदिग्ध व्यक्ति के घुसने की सूचना मिली थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com