भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटीय सुरक्षा द्वारा 48 घंटे की गहन खोज के बाद भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने एएन-32 विमान के लापता होने की औपचारिक शिकायत तमिलनाडु पुलिस को दर्ज कराई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया, ‘हमें भारतीय वायुसेना के एएन-32 मालवाहक विमान के लापता होने की एक शिकायत मिली है।’ उन्होंने बताया, ‘सेलैयुर थाना में शनिवार रात शिकायत दर्ज की गई है।’
अधिकारी ने बताया, ‘शिकायत में कहा गया है कि एएन-32 में 29 लोग सवार थे और विमान लापता है। लापता लोगों में से एक तमिलनाडु का रहने वाला है।’ कानूनी पहलुओं को ध्यान में रख कर यह शिकायत दर्ज कराई गई है।
पिछले साल जब तटरक्षक का डोनियर विमान लापता हो गया था तब इसी तरह का एक मामला दर्ज किया गया था। बाद में तमिलनाडु के कुड्डालोर में सीजी डोनियर विमान का मलबा और इसके चालक दल के सदस्यों के शव मिले थे। इस बीच, एएन-32 विमान का तलाशी अभियान लगातार तीसरे दिन जारी है और इसमें कई एजेंसियां शामिल हैं।’