पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि जदयू केन्द्र की योजनाओं पर इतराये नहीं, बल्कि जनता को बताए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार अंधकार में डूबे रहने वाले बिहार के प्रत्येक गांव को रोशन कर रही है। भाजपा प्रवक्ता ने रविवार को यहां जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के कथन को थोथी दलील और झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि यदि केन्द्र की इकाइयों से बिजली न मिले तो बिहार में अंधेरा छा जाएगा और ब्लैक आउट से उबरने के लिए राज्य सरकार की तमाम विद्युत उत्पादन यूनिटें पूरी ताकत भी लगा देंगी तो भी उजाला नहीं आएगा। प्रधानमंत्री बनने के तुरत बाद नरेन्द्र मोदी ने देश के गांव-देहात में व्याप्त अंधकार को दूर करने के लिए एक हजार दिनों के भीतर साढ़े 18 हजार गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है । संप्रग शासन के हाल के तीन वर्षों की तुलना में यह 37 प्रतिशत अधिक है। बिहार में इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 33 परियोजनाओं और 5856 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है। जदयू को मालूम होना चाहिए कि राज्य में दो सौ गांवों का विद्युतीकरण हो चुका है और 209 और गांवों का विद्युतीकरण होना है। आजादी के बाद से अंधकार में डूबे रहने वाले गांव में बिजली के पहुंचते ही ग्रामीण खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और ‘ऊर्जा दिवस’ का आयोजन तक कर रहे हैं । श्री टाइगर ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह को जनाधारविहीन , विश्वासघाती और अपने राजनीतिक गुरू रामविलास पासवान को धोखा देने वाला बताते हुए कहा कि भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सकारात्मक राजनीति के पयार्य माने जाते हैं। स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्री मोदी को बतौर वित्त मंत्री उनके कुशल वित्तीय प्रबंधन और सूझ-बूझ की कई बार प्रशंसा कर चुके हैं । इसलिए जदयू प्रवक्ता संजय सिंह का श्री मोदी पर टिप्पणी करना कोई मायने नहीं रखता।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal