राउरकेला : छेंड क¨लग विहार स्थित आरडीए मार्केट में रविवार को सुरुचि बाजार के तीसरी शाखा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व आरडीए के चेयरमैन शारदा प्रसाद नायक उपस्थित थे। उन्होंने छेड़ इलाके के लोगों की मांग को देखते हुए नई शाखा खोलने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे लोगों को उचित दाम पर अच्छे व गुणवत्ता युक्त सामान मिल सकेंग
सुरुचि बाजार के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि लायंस क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन वृजमोहन अग्रवाल, आरडीए मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष साहणी के अलावा शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल थे। सुरुचि परिवार के रमेश गोपालवासिया ने बताया कि उपभोक्ताओं की विशेष मांग को देखते हुए सुरुचि बाजार की यह शाखा खोली गई। यहां ग्रोसरी, कास्मेटिक, क्रोकरी, किचन अप्लाइंग सामग्रियां यहां उचित दर पर उपलब्ध हैं। उद्घाटन के मौके पर उपभोक्ताओं को विभिन्न सामग्रियों की खरीद पर खास ऑफर दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सुरुचि बाजार के आशीष गोपालवासिया, रौनक गोयल, मोहित अग्रवाल, नरेश गोयल, रोशनलाल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल आदि लोग शामिल थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal