सहारनपुर। जिले में फाइनेंस कर्मियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को क्राइम ब्रांच और कुतुबशेर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े दोनो लुटेरे सगे भाई है। इससे पूर्व क्राइम ब्रांच चार लुटेरों को जेल भेज चुकी है।
पिछले कुछ समय में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों से लूट की वारदातों ने पुलिस को सकते में डाल दिया था। एसएसपी प्रदीप कुमार यादव ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच के अलावा कई थानों की पुलिस को लगाया था। पुलिस ने 23 जुलाई को चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर जिले में फाइनेंस कर्मियों से लूट की कई घटनाएं करना स्वीकार किया था। पूछताछ में पुलिस को फरार चल रहे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगा था।
क्राइम ब्रांच और कुतुबशेर थाना पुलिस ने इस लुटेरे गैंग के फरार चल रहे सरगना शुभम पुत्र सतपाल निवासी ग्राम इस्माईलपुर और उसके भाई छोटा उर्फ अर्जुुन को गंगोह रोड पर म्हाड़ी के समीप से गिरफ्तार कर लिया। कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शुभम गंगोह, चिलकाना, गागलहेडी कुतुबशेर, थाना सदर बाजार में लूट व अन्य मामलों में भी फरार चल रहा था। दोनो के पास से तमंचा, चाज्ू तथा 12 हजार रुपये बरामद हुए हैं।