हाजीपुर। हाजीपुर के एनएच-77 के किनारे डायट टीचर ट्रेनिंग परिसर में सोमवार की रात मारुति कार में पांच लोगों ने इंटर की छात्रा को हवस का शिकार बनाया। इस घटना में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है और पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है अन्य चार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
घटना की पुष्टि करते हुए सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के भाई के बयान पर दिघी गांव के हरेन्द्र राय, सुनील राय, संजय राय और विक्की कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के दिघी गांव से अन्ना राय नामक एक अभियुक्त को पकड़ा है। अन्ना की निशानदेही पर पुलिस ने कार को जप्त किया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal