रियो डि जनेरियो। ब्राजील में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े खेल मेले रियो ओलंपिक में धमाके की आवाजें सुनी गई हैं। वहीं धमाके के बाद मौकै पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि ये धमाका किस तरह का था। बताया गया कि साइकिल ट्रेक के पास एक लावारिस बैग में बिस्फोटक पदार्थ मिला जिसे डिफ्यूज करते हुए अचानक धमाका हो गया। खबरों के मुताबिक, जिस पैकेट में धमाका हुआ उसे पुलिस ने पहले ही कब्जे में ले लिया था। किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर अब तक नहीं मिली है।