लखनऊ। उत्तेर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य सरकार ने रविवार को पीसीएस और आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है । जिसमे 11 पीसीएस और 11 आईएएस अधिकारी शामिल है जिनको नई तैनाती दी गई है ।
11 पीसीएस इधर-उधर –
मिली जानकारी के मुताबिक नगर आयुक्त सहारनपुर नीरज शुक्ला को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रतीक्षारत आशुतोष कुमार को संयुक्त सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ अवनीश सक्सेना को उप सचिव मुख्यमंत्री, स्थानांतरणाधीन कुलसचिव लखनऊ चिश्वविद्यालय जंग बहादुर यादव को संयुक्त आवास आयुक्त लखनऊ, कुलसचिव उप्र प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ कमलेश कुमार चौधरी को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उप्र शासन, संयुक्त निदेशक राज्य सम्पति निदेशालय लखनऊ पवन कुमार गंगवार को कुल सचिव उप्र प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ, अपर जिलाधिकारी मैनपुरी राकेश कुमार मालपानी को प्रतीक्षारत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बंदायूं अशोक कुमार श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी मैनपुरी, नगर आयुक्त मेरठ देवंेद्र कुमार सिंह कुशवाहा को मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी, उपजिलाधिकारी लखीमपुर खीरी राजेश कुमार यादव द्वितीय को उपजिलाधिकारी मैनपुरी और उपजिलाधिकारी बलरामपुर चंद्रभान सिंह को उपजिलाधिकारी मैनपुरी बनाया गया है।
11 आईएएस अधिकारियों का तबादला –
11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन तबादलों में प्रमुख सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग तथा महानिदेशक राज्य नियोजन संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं अपर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नई दिल्ली अरुण कुमार सिन्हा को प्रमुख सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग तथा महानिदेशक राज्य नियोजन संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद से अवमुक्त कर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर तैनात किया गया है और अपर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश नई दिल्ली पद के अतिरिक्त प्रभार को बनाये रखा गया है। इसके अलावा प्रतीक्षारत चल रहे अरुण सिंघल को प्रमुख सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग तथा महानिदेशक राज्य नियोजन संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ, प्रमुख सचिव समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग कल्याण विभाग तथा आयुक्त विकलांगजन मनोज सिंह को प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग के पद के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग कल्याण विभाग तथा आयुक्त विकलांगजन के पद पर यथावत रखा गया है। इसी तरह प्रमुख सचिव महिला कल्याण, लघु सिंचाई तथा समन्वय विभाग एवं परियोजना समन्वयक डास्प श्रीमती रेनुका कुमार को मौजूदा पदों के साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग के पद का अतिरिकत प्रभार दिया गया है।
सचिव ग्राम्य विकास विभाग तथा परियोजना निदेशक सामाजिक परियोजना ग्राम्य विकास श्रीमती वी हेकाली झिमोमी को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, प्रतीक्षरत चल रहे अजीत कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मुख्य विकास अधिकारी रामपुर अमित किशोर को जिलाधिकारी रामपुर, प्रबंध निदेशक यूपीएसआईडीसी एवं यूपीएसआईसी तथा आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर को प्रबंध निदेशक यूपीएसआईसी कानपुर नगर के पद से अवमुक्त करते हुए प्रबंध निदेशक यूपीएसआईडीसी तथा आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर के पद पर यथावत रखा गया है। प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश वित्त विकास निगम कानपुर नगर श्रीमती जयश्री भोज को प्रबंध निदेशक यूपीएसआईसी के पद पर तैनात करते हुए उन्हे प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश वित्त विकास निगम कानपुर नगर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सहारनपुर पवन कुमार को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्िलम वक्फ विभाग मो. शफकत कमाल को जिलाधिकारी सहारनपुर के पद पर नई तैनाती दी गयी है।