कोलकाता। राज्य में फिर डेंगू से पीड़ित 3 लोगों की मौत हो गयी। अब डेंगू से मरनेवालों की संख्या बढकर 14 जबकि पीड़ितों की संख्या 1495 हो गयी है।
बताया गया है कि रविवार को डेंगू से पीड़ित दो बच्चों सहित 3 की मौत हो गयी। मृतकों के नाम शेख सफिक, दिशा दास और संदीप गांगुली हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के विभिन्न इलाकों में डेंगू के अलावा मलेरिया का भी प्रकोप बढ गया है। अब तक 2 लोगों की मलेरिया से पीड़ित होने के कारण मौत हो चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुशांत बनर्जी ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से सभी इंतजाम किये गये हैं। इसके बाद भी अगर डेंगू के मामले सामने आते हैं तो तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने का निर्देश दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal