लखनऊ। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने सोमवार को कहा कि कांग्र्रेस उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव पूर्व किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं करेगी। वह सोमवार को माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशान साधते हुए कहा कि गौरक्षा की बात करने की बजाए सड़क और हर गली में बैठी गायों के लिए गौशाला बनवानी चाहिए। शीला दीक्षित ने कहा कि वाराणसी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड शो की अपार सफलता से यह साबित हो गया कि वहां की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कितनी निराश है।
उन्होंने हम बेहाल उत्तर प्रदेश को पटरी पर लाएंगे और उद्योगों का विकास कर युवाओं को रोजगार देंगे। एनडी तिवारी के बाद प्रदेश का विकास सही से नहीं हुआ है। 27 सालों में प्रदेश की जनता भाजपा, सपा व बसपा को आजमा चुकी है। प्रदेश की जनता कांग्रेस की सक्रियता से उत्साहित है। इस उत्साह से कांग्रेस का सरकार बनाने का संकल्प मजबूत हो रहा है।
मुरादाबाद में मेयर के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के निराशाजनक प्रदर्शन के सवाल पर शीला ने कहा कि लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है, हार से सीखेंगे और जीत से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कांग्रेस को लेकर उत्साह देखते ही बनता है। जनता के उत्साह को देखते हुए हम भी उत्साहित हुए हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार हम वापसी करेंगे। वहीं शीला दीक्षित ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार दंगे और फसाद कराती है। यही वजह है कि यहां कि साधा निशाना कानून-व्यवस्था फेल हो चुकी है। शीला ने कहा, ‘यहां बिजली तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। बनारस, कानपुर सहित जितने भी औद्योगिक जिले हैं उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
शीला दीक्षित से जब ये पूछा गया कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगी, तो उनका कहना था कि यह पार्टी तय करेगी। प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। हालांकि, अभी भी लोगों के आवेदन आ रहे हैं। वहीं पूर्व डीआईजी वसीम अहमद को शीला दीक्षित ने कांगेस की सदस्यता दिलाई।