जयपुर । प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर थमने को नाम ही नहीं ले रहा। चार जिलों पाली, चित्तौड़, जालौर और भीलवाड़ा में हालात और बिगड़ गए हैं। कई इलाकों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। कोटा में चम्बल पूरे ऊफान पर बह रही है । इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। नदी के किनारे बसेे लोगों को अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है। बारां में पार्वती,परवन व कालीसिंध नदी में उफान पर है। शहर की निचली बस्तियां पानी में डूबी हुई हैं। बारिश से सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। पाली, चित्तौड़ और भीलवाड़ा जिले में रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिले में जोरदार बारिश हो रही है। चित्तौड़ के बेंगू में बीते चौबीस घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 13.3 इंच बरसात हुई।
भीलवाड़ा में जोरदार बारिश के चलते आकोला के समीप बनास नदी पर बना पुल टूटने की सूचना भी है वहीं सिंगोली में गांव में पानी भरने से सारस्वत धर्मशाला में लोगों को शिफ्ट किया गया है। उदयपुर के झाड़ोल में लगातार बारिश से झाड़ोल कस्बा टापू बन गया है। प्रशासन ने नदी पेटे से दूर रहने की दी हिदायत दी है। मारवाड़ जंक्शन-क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इलाके के कई नदी नाले चल रहे उफान पर रहे हैं। भीलवाड़ा के मांडल-बागोर का धर्माऊ तालाब टूटने से मांडलगढ़-जहाजपुर मार्ग हुआ अवरुद्ध हो गया। कुंभलगढ़ में अटके पर्यटकराजसमंद में भारी बारिश से बनास नदी उफान पर बह रही है। कुंभलगढ़ के पर्यटक भी वाहनों सहित अटके रास्ते में अटके गए हैं। जिले के बरवाड़ा के पास बनास पुलिया पर 5 फीट ऊपर पानी बह रहा है। ट्रेन मार्ग की पटरियां उखड़ीजोधपुर-संभाग के पाली में भी बाढ़ जैसे हालात बन हुए हैं। जयपुर-अजमेर-अहमदाबाद ट्रेन का मार्ग बदला गया है। जोधपुर से जुड़ी कई ट्रेने भी प्रभावित हो रही है। कई जगह ट्रेन की पटरियों के नीचे कटाव लग गया है। बीसलपुर में पानी की आवक जारीभीलवाड़ा-चित्तौड़ में जोरदार बारिश होने से त्रिवेणी नदी 8 मीटर से अधिक ऊपर से बह रही है। इसके चलते बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई। बीती रात में एक मीटर पानी आवक होने से बांध का गेट 314 आरएल मीटर से अधिक हो गया है।