अयोध्या । यूपी के अयोध्या में सड़क पर सो रहे सात श्रद्धालुओं को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में घटनास्थल पर भी उन सातों लोगों की मौत हो गई। जबकि सात ही अन्य श्रद्धालु जख्मी हुए हैं। ज्यादातर लोग कानपुर से आए हुए थे। बता दें, अयोध्या में 5 अगस्त से शुरू हुए सावन मेले के लिए हजारों लोग आए हुए हैं। लेकिन, प्रशासन की ओर से उनके रहने-सोने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लोग सड़क से लगे डिवाइडर पर सो रहे थे। अयोध्या में रोड किनारे सोने को मजबूर श्रद्धालुओं को ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया। जख्मी लोगों को लखनऊ के अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक इसमें सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । अयोध्या के लोगों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के रुकने की उचित व्यवस्था कभी भी नहीं कराई जाती है। इसी अव्यवस्था के चलते आज सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाच जरी है।
