नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार युवाओं में नशाबंदी के खिलाफ कतई गंभीर नहीं है। पार्टी का कहना है कि जबसे केजरीवाल सरकार आई है शराब की दुकानों की संख्या 368 से बढ़कर 385 हो गई है अर्थात हर महीने एक नई शराब की दुकान खुली है। दिल्ली भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक्साइज, इंटरटेनमेन्ट और लग्जरी टैक्स विभाग से एक आरटीआई के माध्यम से पूछा गया था कि दिल्ली में कितने ऐसे रेस्तरां, पब, नाइट क्लब और फार्म हाउस हैं जहां शराब परोसे जाने के लिए लाइसेंस दिये गये हैं। लेकिन विभाग ने इस प्रश्न के उत्तर में बताया कि विभाग के पास इस संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।इसी प्रकार वीमन स्पेशल वाइन शॉप लाइसेंस के बारे में भी पूछा गया था। इसके जवाब में विभाग ने बताया कि उन्होंने ऐसी दुकान के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया है हालांकि दिल्ली के अनेक मॉलों में आनली वीमन शराब की दुकानें देखी जा सकती हैं। पहली ऑनली वीमन वाइन शॉप अक्टूर, 2015 में ही पूर्वी दिल्ली में शुरू हो गई थी जिसमें महिला विक्रेता रखी गई हैं किन्तु इसके बारे में आरटीआई जवाब में जानकारी नहीं होने की बात कही गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal