इंफाल। मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में सीमा सुरक्षा बल ‘‘बीएसएफ’’ के कैंप के करीब आज हुये एक आईईडी बम विस्फोट में एक युवक घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमाका आज सुबह करीब नौ बजे हुआ, जिसमें मोईरंग पुरेल गांव के करीब खेल रहा एक लडका जख्मी हो गया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद लडके को इंफाल के एक अस्पताल ले जाया गया। सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र राज्य पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी कर दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 20 मई को मणिपुर के थोउबल जिले में आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों पर पैदल गश्त के दौरान घात लगाकर राकेट लांचर और अत्याधुनिक स्वचालित हथियारों से हमला किया था। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal