ओस्लो। रियल मेड्रिड ने सेविला को हराकर यूरोपियन सुपरकप जीत लिया है। नार्वे के ट्रॉनहैम में खिताबी मुकाबले में रियल ने सेविला को 3-2 से मात दी। इस मुकाबले को सेविला लगभग 2-1 से अपने नाम कर चुका था, लेकिन रियल के लिए सर्गियो रामोस की ओर से 93वें मिनट में किए गए गोल ने स्कोर बराबर कर दिया और प्रतिद्वंद्वी क्लब की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद 24 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी कारवाजाल ने अतिरिक्त समय (119वें मिनट) में तीसरा गोल दागते हुए रियल को जीत दिलाई।
रियल की जीत के बाद कारवाजाल ने कहा, “क्लब का लक्ष्य है, कभी हार न मानना। 90वें मिनट के बाद और अतिरिक्त समय में किए गए गोल ने हमें चैम्पियन बना दिया।”