रियो डी जेनेरियो। रियो ओलंपिक की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज जीतू राय फाइनल में जगह नहीं बना सके। जीतू 554 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे। वहीं प्रकाश नन्जप्पा 547 अंकों से साथ 25वें स्थान पर रहे। इसके साथ ही दोनों का अभियान भी रियो में समाप्त हो चुका है।
प्रकाश नन्जप्पा ने आज कोई चुनौती नहीं दी, लेकिन जीतू राय ने अंत तक अच्छा प्रदर्शन किया। पांचवें सीरीज तक राय अच्छी स्थिति में थे। पांचवें सीरीज की समाप्ति पर राय चौथे स्थान पर पहुंच गये थे, लेकिन अंतिम सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और 554 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे।
दक्षिण कोरिया के जिन जांग ओ 567 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। चीन के पेंग वी 565 अंकों के साथ दूसरे व दक्षिण कोरिया के ही हेन सूंग वू 562 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।