Friday , January 3 2025

राष्ट्रपति की बेटी को सोशल मीडिया पर भेजे गए अश्लील संदेश

sarनई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी को एक शख्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील संदेश भेजे हैं। शर्मिष्ठा ने उसे सबक सिखाने के लिए उसकी पहचान और संदेश को सार्वजनिक कर दिया है।

कांग्रेस नेता ने शनिवार को बताया कि पार्थ मंडल नाम का व्यक्ति उन्हें अश्लील मैसेज भेज रहा है। घटनाक्रम पर मेरी पहली प्रतिक्रिया यही था कि ऐसे संदेश को नजरअंदाज किया जाये लेकिन फिर सोचा कि ऐसा करने से शायद उस व्यक्ति को बढावा मिलेगा। इसलिए सिर्फ ब्लॉक करना और रिपोर्ट करना काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सोचती हूं कि इस तरह के लोगों को एक्सपोज और अपमानित करना जरूरी है।

मुखर्जी ने फेसबुक पर पार्थ मंडल का प्रोफाइल और उसके मैसेज के स्क्रीनशॉट्स को पोस्ट कर अपने मित्रों से उसे अधिक से अधिक शेयर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कृपया इस पोस्ट को शेयर करें और इस चूहे को टैग करें ताकि इसे ये मैसेज जाए कि इस तरह की गलत हकरते सहन नहीं की जाएंगीं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com