इलाहाबाद। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी व एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 14 अगस्त को होने जा रही है। प्रवेश भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार एलएलबी प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में सुबह नौ से 11.30 बजे तक होगी, जबकि बीएएलएलबी परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो से 4.30 बजे तक होगी। एलएलबी में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 14 हजार तथा बीएएलएलबी में करीब चार हजार है।बीएएलएलबी परीक्षा के लिए एक ऑफलाइन एवं छह ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं एलएलबी परीक्षा के लिए 14 ऑफलाइन एवं 16 ऑनलाइन सेंटर बने हैं। इलाहाबाद में ऑफलाइन परीक्षा के लिए इविवि के अलावा सीएमपी, एडीसी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज एवं आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में केन्द्र होगा।