मुंबई। वर्धा जिले के उमरी इलाके में एक व्यक्ति ने अपने ख़ास दोस्त की हत्या महज 100 रुपए के लिए कर दी। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सुरेंद्र श्रावण खंडाले को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार उमरी, मेघे इलाके में सुरेंद्र श्रावण खंडाले व राजू रामरावजी देहारे (30) सपरिवार रहते थे। इन दोनों के बीच बचपन से ही दोस्ती थी और दोनों एक-दूसरे पर हजारों रुपए खर्च कर दिया करते थे। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र खंडाळे ने कुछ महीने पहले राजू देहारे से 100 रुपए उधार लिए थे। इसी पैसे को लेने के लिए राजू सुरेंद्र के घर गया और पैसा मांगने लगा। इसी विषय को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। इसी खुन्नस में सुरेंद्र ने राजू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में घायल राजू को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal