मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन कारोबार में मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.98 अंकों की मजबूती के साथ 28,180.38 पर जबकि निफ्टी 8.35 की बढ़त के साथ 8,680.50 पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.64 अंकों की मजबूती के साथ 28,190.04 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.9 अंकों की कमजोरी के साथ 8,670.25 पर खुला।