नई दिल्ली। केंद्र में राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की पत्नी ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने में एक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दी है। इस शिकायत में जो आरोप लगे हैं उससे पुलिस भी सकते में। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है । विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह की पत्नी का आरोप है कि उनके रिश्तेदार का दोस्त उनकी निजी बातों की रिकॉर्डिंग और कुछ फर्जी ऑडियो युट्यूब पर डालने की धमकी दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से यह धमकियां आ रही थी. लेकिन, अब यह मामला दिल्ली पुलिस के पास पहुंच चुका है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 384 एक्सटॉर्शन और 506 धमकाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal